बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः बेखौफ माफियाओं का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी, प्रशासन मौन

अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

बकरा नदी

By

Published : Mar 15, 2019, 10:20 AM IST

अररियाःजिले में नदी किनारे से बालू व मिट्टी का अवैध खनन व दस्तूर जारी है. इन माफियाओं कोप्रशासन का कोई खौफ नहीं है. यहां धड़ल्ले से अवैध खननजारीहै.बताया जाता है कि रोजाना 20 से 25 ट्रैक्टर बालू व मिट्टीयहां से खनन कर बाहर ले जायाजाताहै.

अररिया में दो प्रमुख नदी बकरा और परमान है,जिसके किनारे से हर रोजबालू माफियाओं के जरिए 20 से 25 ट्रैक्टर बालू और मिट्टी की कटाई सुबह से शाम तक होती है.इससे ग्रामीणों में काफीरोष का माहौलहै, लेकिन बालू माफिया की दबंगई से लोग कैमरेके सामने बोलने से डरते हैं.

अवैध खनन की जानकारी देते संवाददाता

प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं
बालू माफयाओं पर प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नहीं होने सेदिन-ब-दिन उनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनपहलेफारबिसगंज एसडीओ रवि के नेतृत्व में डीएसपी मनोज कुमार रामपुर नहर पर खनन को रोकने गए थे. लेकिन उल्टे उन्हीं पर हमला हो गया, उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा.

बढ़ता जा रहा हैमनोबल
इस अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेजीसे बढ़ रहा है. ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है.अबदेखना यह हैकि इस मसले पर सरकार किस तरह की कार्रवाई करती है. प्रशासन इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details