नई दिल्ली/अररिया :पांच साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहे एक शख्स ने चार्टेड अकाउंटेंट का भरोसा तोड़ दिया. वह उनके 1.15 करोड़ रुपये और मर्सिडीज कार लेकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 67.5 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा चार्टेड अकाउंटेंट की गाड़ी दिल्ली में ही लावारिस हालत में बरामद हो गई है.
मालिक की मर्सिडीज कार और 1.15 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ था ड्राइवर, अररिया से गिरफ्तार - Araria Crime news
चार अप्रैल को दिल्ली के इंद्रपुरी निवासी दीपक चौधरी ने करोल बाग थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि करोल बाग में वह चार्टेड अकाउंटेंट का दफ्तर चलाते हैं. उनका ड्राइवर मोहम्मद अफजल बिहार के अररिया का रहने वाला है. वह उनकी मर्सिडीज कार और 1.15 करोड़ रुपये लेकर दफ्तर से फरार हो गया है. इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें-...इंजीनियरिंग कॉलेज तो मैंने ही बनवाया है ना? ये कोई मतलब हुआ, लगाओ शिक्षा मंत्री को फोन
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, चार अप्रैल को इंद्रपुरी निवासी दीपक चौधरी ने करोल बाग थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि करोल बाग में वह चार्टेड अकाउंटेंट का दफ्तर चलाते हैं. उनका ड्राइवर मोहम्मद अफजल बिहार के अररिया (Araria Crime news) का रहने वाला है. वह उनकी मर्सिडीज कार और 1.15 करोड़ रुपये लेकर दफ्तर से फरार हो गया है. इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. एसीपी विदुषी कौशिक की देखरेख में एसएचओ मनीष जोशी, एसआई मोहित और हेड कॉन्स्टेबल दिलशाद की टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.
इसकी मदद से पुलिस टीम कार को तलाशने में कामयाब रही, लेकिन चालक रुपये लेकर फरार हो चुका था. पुलिस टीम बिहार स्थित उसके गांव पहुंची और वहां से छापा मारकर उसे पकड़ लिया गया. उसने इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. उसके पास से 67.5 लाख रुपये बरामद हो गए. उसे बिहार की अदालत के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है. उसने पुलिस को बताया कि उसे रुपयों की आवश्यकता थी. इसलिए वह रुपए लेकर फरार हो गया था.
गिरफ्तार किया गया मोहम्मद अफजल 40 साल का है. वह भलस्वा इलाके में रहता था. उसके परिजन गांव में रहते हैं. वह बीते 5 साल से चार्टेड अकाउंटेंट के साथ काम कर रहा था. पुलिस उससे बकाया राशि बरामद करने की कोशिश कर रही है.