बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

अररिया के डीएम ने जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुरानी योजनाओं का वित्तीय कार्य लंबित है. उसे 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया.

अररिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
अररिया: डीएम ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

By

Published : Aug 11, 2020, 9:41 PM IST

अररिया: जिले में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में आरडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, वन विभाग, जिला पंचायतीराज इत्यादि से जुड़े कार्यों के प्रगति को लेकर समीक्षा की गई. समस्या के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इस बैठक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान पशु शेड निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का निर्माण सोख्ता निर्माण को लेकर विस्तार क चर्चा की गई. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर डीएम की ओर से निर्देशित किया गया कि जो भी पुरानी योजनाओं का वित्तीय कार्य लंबित है. उसे 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया.

निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने तथा स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है. बैठक के दौरान वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 40155 हेक्टेयर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है. इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आर डब्ल्यूडी, मनरेगा और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details