अररिया:जिले में जमीन संबंधी मामले के लिए डीएम बैद्यनाथ यादव ने डीआरडीए सभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व कर्मी, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर और सीईओ जैसे पदाधिकारी मौजूद रहे. इसमें निर्णय लिया गया कि जमीन संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए कैंप लगाया जाएगा.
म्यूटेशन ऑनलाइन में होगा बढ़ावा जमीन संबंधी मामले के लिए की गई बैठक
दरअसल, जिले में जमीन संबंधी मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए डीएम बैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किए. इस बैठक में राजस्व कर्मी, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर और सीईओ जैसे पदाधिकारी मौजूद रहे.
अररिया में जमीन संबंधी मामले को लेकर डीएम ने की बैठक म्यूटेशन के लिए करने होंगे कागजात प्रस्तुत
इसमें कई मुद्दों पर बात की गई. इसमें यह निर्णय भी लिया गया कि कागजात की प्रस्तुति सही नहीं होने के कारण कभी-कभी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. अब म्यूटेशन के समय अब उन जमीन मालिकों को भी वहां अपने कागजात प्रस्तुत करने होंगे ताकि किसी तरह की समस्या आगे ना उत्पन्न हो.
यह भी पढ़े-मोतिहारी: MDM बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट, 4 की मौत
ऑनलाइन म्यूटेशन में किया जाएगा बढ़ावा
डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि ऑनलाइन म्यूटेशन में प्रगति करने और उसमें समस्या ना हो उस पर विशेष चर्चा राजस्व कर्मचारी और सीओ डीसीएलआर के साथ की गई. उन्होंने बताया कि विक्रेताओं को भी सामने आकर सारी वैद्य कागजातों को प्रस्तुत करना होगा, ताकि कोई समस्या ना उत्पन्न हो. अगर वह किसी तरह की गड़बड़ी करते हैं तो उन पर भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि इस तरह की समस्याओं का समाधान के लिए कैंप लगाया जाएगा.