अररिया: डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में खाद्यान वितरण और नए राशन कार्ड वितरण की समीक्षा की गई. बैठक में डीएम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 40601 नया राशन कार्ड का वितरण किया गया है.
बता दें कि यह बैठक पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर की गई. जिसमें सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जुलाई में राशन का उठाव और वितरण 99 प्रतिशत हो चुका है. वहीं, 40601 नए राशन कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है.
टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
डीएम प्रशांत कुमार ने अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को नियमित रूप से निगरानी करने और अनुश्रवण सीमित की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. डीएम ने खाद्यान के रख रखाव और भंडारण के लिए सभी प्रखंड विकास अधिकारी औरअंचलाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एमओ को जन वितरण प्रणाली से खादान उठाने की राशि जमा कराना होगा. इसके साथ ही लाभुकों को समय-समय पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया.
बैरगाछी डायवर्सन की चर्चा
समीक्षा के क्रम में बैरगाछी डायवर्सन की चर्चा की गई जिसके खराब हो जाने के कारण यहां पर भारी वाहनों का परिचालन पर रोक है. इसको लेकर कुर्साकाटा और सीकटी प्रखंड जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम की ओर से संबंधित कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर डायवर्सन की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल अधिकारी अररिया, फारबिसगंज, डीएम एसएफसी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सभी एमओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.