बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मत्स्य टास्क फोर्स की बैठक, डीएम ने दिए दिशा निर्देश

अररिया में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मत्स्य टास्क फोर्स एवं डिस्ट्रिक्ट इनोवेशन फंड के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में किया गया.

By

Published : Jan 9, 2021, 4:55 PM IST

अररिया: अररिया में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई और सार्थक फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की. पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर मत्स्य, कृषि के विकास के तहत मखाना, मछली सह बतख पालन योजना की गहन समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव हारे 30 उम्मीदवारों ने HC में दायर की याचिका, जानें क्यों ?

समीक्षात्मक बैठक
समीक्षा के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 31 यूनिट की परियोजनाओं को स्वीकृत दी गयी है. जिसमें 14 यूनिट सरकारी पोखरों पर और शेष निजी पोखरों पर दी गई है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी पोखरों को इसमें शामिल किया जाए.

मत्स्य पालन को बढ़ावा
सार्थक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अरविंद कुमार विश्वास ने बताया कि पूर्व बैठक में संस्था को जिले में मछली पालक, बत्तख पालन एवं मखाना उत्पादक किसानों का एक संगठित पीएफओ का निर्माण कर उसके कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जिस के आलोक में संस्था द्वारा एफपीओ (इंटीग्रेटेड फार्मिंग प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड) रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

FISH

ABOUT THE AUTHOR

...view details