अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने एसएसबी 52वीं बटालियन को मुख्यालय निर्माण हेतु 42.55 एकड़ जमीन का कागजात सौंपा. इसके साथ ही अधिग्रहित भूमि क्षेत्र का जायजा भी लिया गया. इसके लिए एसएसबी पूर्णिया सेक्टर ने नेपाल से सटे 156 किलोमीटर शरहद की रखवाली की जा रही थी. अररिया में 52 वीं बटालियन के स्थायी मुख्यालय बनाने के लिए एसएसबी को 50 से 75 एकड़ जमीन की तलाश थी.
अररिया में बनेगा 52 वीं बटालियन का मुख्यालय, डीएम ने सौंपे कागजात - जिलाधिकारी प्रशांत कुमार
अररिया में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 52 वीं बटालियन का मुख्यालय बनने वाला है. इसे लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने SSB 52वीं ने बटालियन को निर्माण हेतु 42.55 एकड़ जमीन का कागजात सौंपा.
सौंपा गया कागजात
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने एसएसबी 52वीं बटालियन को मुख्यालय निर्माण हेतु 42.55 एकड़ जमीन का कागजात सुपुर्द किया. इस दौरान अररिया अंचल अंतर्गत हड़िया में अधिग्रहण का कार्य संपन्न कर एसएसबी कमांडेंट को हस्तांतरित किया गया. इसके साथ ही बटालियन को दी गई अधिग्रहित भूमि क्षेत्र का जायजा भी लिया गया. मुख्यालय बनने से 52 वीं बटालियन के जवानों को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही यहां एसएसबी के जवानों के लिए अत्याधुनिक अस्पताल का भी निर्माण किया जाने वाला है.
एसएसबी के अधिकारियों को किया गया आश्वस्त
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने एसएसबी के वरीय अधिकारियों और पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि एसएसबी को किसी भी तरह की असुविधा दूर करने के लिए जिला प्रशासन हर वक्त तत्पर रहेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहित एसएसबी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे.