अररिया: अररिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार का नाम अभी तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन संभावित नामों को लेकर चर्चा जोरों पर है. नेताओं के समर्थक अपने-अपने हिसाब से समर्थन और विरोध कर रहे हैं.
अररिया लोकसभा: BJP उम्मीदवार की घोषणा से पहले नेताओं में मची कलह - oppose
अररिया में बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने से पहले ही अंदरूनी कलह सामने आने लगी है.नेताओं के समर्थक अपने-अपने हिसाब से समर्थन और विरोध कर रहे हैं.
अररिया में बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने से पहले ही अंदरूनी कलह सामने आने लगी है. कई नेताओं का नाम चर्चा में होने की वजह से दूसरे नेताओं के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. पूर्व सांसद प्रदीप सिंह का नाम चर्चा में आने से पार्टी के अंदर ही एक हिस्सा उनका खुल कर विरोध कर रहा है.
वहीं, अररिया बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर बबन ने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर ने कहा कि जिनको यहां की जनता, विद्यार्थी और किसानों की फिक्र नहीं है वो नेता बनने के लायक़ नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देती है तो वो बीजेपी के नाम पर ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.