अररिया:नगर थाना क्षेत्र के ढकिया गांव के पास पुलिस ने एक कार को जब्त किया है. कार से पुलिस ने एक कट्टा और दो मोबाइल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर
अररिया:नगर थाना क्षेत्र के ढकिया गांव के पास पुलिस ने एक कार को जब्त किया है. कार से पुलिस ने एक कट्टा और दो मोबाइल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार की रात गश्त कर रही थी तभी नगर थाना क्षेत्र के ढकिया गांव के पास एक बंगाल नंबर (डब्लूबी 74 एच 5455) कार को देखा जो पुलिस को देख कर भागने लगी. पुलिस ने खदेड़ा तो कार में सवार दो लोग उतरकर मक्के की खेत में भाग गए. पुलिस ने स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो उन्हें से एक कट्टा और दो मोबाइल बरामद हुआ.
एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर कार से भागे लोगों का पता किया जा रहा है साथ ही कार के रिजिस्ट्रेशन के अनुसार उसके मालिक का पता किया जा रहा है. संभवतः इस वाहन से किसी घटना को अंजाम देने की साजिश थी लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण घटना को रोक दिया गया. इस कार्रवाई में एसएचओ सुनील कुमार, आसनारायण सिंह के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.