बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः सदर अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन सेवा - ct scan service started in sadar hospital araria

अररिया के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा शुरू कर दी गयी है. जिससे यहां आने वाले मरीजों को अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. उनका आसानी से सिटी स्कैन हो जाएगा और पैसे भी कम लगेंगे.

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच

By

Published : Feb 8, 2021, 1:56 PM IST

अररिया:जिले केसदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए बाहर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां आये मरीजों को अब अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. जिसका विधिवत संचालन भी शुरू कर दिया गया है. जिसका जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने निरीक्षण किया और सिटी स्कैन से जुड़ी जानकारियां भी ली.

जिलाधिकारी ने जतायी खुशी
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने पर जिलाधिकारी ने खुशी जतायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों के इलाज में चिकित्सकों को आसानी होगी. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों और अन्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध होगी. बाजार दर से कम में यह सुविधा उपलब्ध होगी. जिससे लोगों को काफी सार्थक और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा आज से शुरू

समय से उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सेवाएं
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि पहले सिटी स्कैन के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता था. सिटी स्कैन शुरू हो जाने से सदर अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि लोगों को समय से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details