अररिया:जिले केसदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए बाहर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां आये मरीजों को अब अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. जिसका विधिवत संचालन भी शुरू कर दिया गया है. जिसका जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने निरीक्षण किया और सिटी स्कैन से जुड़ी जानकारियां भी ली.
जिलाधिकारी ने जतायी खुशी
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने पर जिलाधिकारी ने खुशी जतायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों के इलाज में चिकित्सकों को आसानी होगी. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों और अन्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध होगी. बाजार दर से कम में यह सुविधा उपलब्ध होगी. जिससे लोगों को काफी सार्थक और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.