अररिया:बिहार में अपराधियों का बोलबाला (Crime In Araria) बढ़ता जा रहा है. पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद भी गोलीबारी रुक नहीं रही है. इसी कड़ी में अररिया में ऑटो चालक को गोली मार दी गई है. ड्राइवर घायल अवस्था में खुद ऑटो चलाकर भरगामा थाना पहुंचा. उसके बाद पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई.
यह भी पढ़ें:साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा
ऑटो चालक को गोली मारी: दरअसल यह मामला जिले के अररिया-सुपौल मार्ग के एनएच 327 E (Crime On Nh 327 E In Araria) का है. जिले के भरगामा थाने के जमुवान नहर के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की शाम ऑटो चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद चालक ने खुद साहस का परिचय देते हुए घायल अवस्था में ऑटो लेकर भरगामा थाना पहुंच गया. चालक को देखते ही पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया. डॉक्टर ने बताया कि गोली उसके गर्दन के दाहिने भाग में लगी थी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल ऑटो चालक की पहचान अररिया बस स्टैंड निवासी सुजीत कुमार पिता (देव राज सिंह) बताया जाता है.