बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ऑटो नहीं रोकने पर बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी हालत में थाना पहुंचा ड्राइवर - latest news of araria

अररिया में अपराधियों ने ऑटो चालक को गोली (Crime In Bihar) मार दी. बस इतनी सी थी कि ऑटो चालक को अपराधियों ने रुकने बोला था लेकिन उसने ऑटो नहीं रोकी. वहीं, गोली लगने के बाद खुद घायल अवस्था में पुलिस थाने पहुंचा. वहां से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पढ़ें पूरी खबर...

अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली
अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली

By

Published : Jun 23, 2022, 8:07 AM IST

अररिया:बिहार में अपराधियों का बोलबाला (Crime In Araria) बढ़ता जा रहा है. पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद भी गोलीबारी रुक नहीं रही है. इसी कड़ी में अररिया में ऑटो चालक को गोली मार दी गई है. ड्राइवर घायल अवस्था में खुद ऑटो चलाकर भरगामा थाना पहुंचा. उसके बाद पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई.

यह भी पढ़ें:साले को अगवा कर जीजा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया खुलासा

ऑटो चालक को गोली मारी: दरअसल यह मामला जिले के अररिया-सुपौल मार्ग के एनएच 327 E (Crime On Nh 327 E In Araria) का है. जिले के भरगामा थाने के जमुवान नहर के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की शाम ऑटो चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद चालक ने खुद साहस का परिचय देते हुए घायल अवस्था में ऑटो लेकर भरगामा थाना पहुंच गया. चालक को देखते ही पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया. डॉक्टर ने बताया कि गोली उसके गर्दन के दाहिने भाग में लगी थी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सुनील कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल ऑटो चालक की पहचान अररिया बस स्टैंड निवासी सुजीत कुमार पिता (देव राज सिंह) बताया जाता है.

चालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ऑटो चालक ने बताया कि वे अररिया के सृजन डिस्ट्रीब्यूटर नामक दवा कंपनी के कर्मी रोहित कुमार को लेकर त्रिवेणीगंज गए थे. वहां से जब वापस लौट रहे थे उसी दौरान शाम करीब पांच बजे गांव के पास जमुवान नहर पर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार छः युवकों ने हथियार लहराते हुए रुकने का इशारा किया. ऑटो को जब नहीं रोका तो सारे अपराधियों ने पीछे से बाइक को लौटाकर ऑटो के पास आकर फिर रुकने को कहा.

उसी समय सड़क पर चक्का फिसलने के कारण तेज रफ्तार एक बाइक वहीं पर गिर गया, जिसपर सवार तीनों अपराधी गिर गए. तभी दूसरे बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दिया. उसी फायरिंग में एक गोली हमारे गर्दन में दाहिने तरफ लग गई. घायल होने के बावजूद भी मैं ऑटो की गति को तेज कर नजदीकी भरगामा थाना पहुंचा.

यह भी पढ़ें:जमीन के लालच में बहनोई ने साले की ली जान, 10 दिनों बाद अपहरण कांड का खुलासा

पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा: उसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए भेजा. वहीं इस पूरे मामले की जांच में जुटे भरगामा थाने के एसआई उमाशंकर रॉय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details