अररिया: बिहार के अररिया में कलयुग के कंस मामा में भांजे की चाकू से गोदकर हत्याकर दी. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहिटोला सिसौना वार्ड की है. जहां सोमवार की संध्या एक मामा ने अपने 20 वर्षीय भांजे की चाकू से गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.हत्यारा मामा घर छोड़कर फरार हो गया. मृतक की मां साबरीन ने भाई समेत छह लोगों पर नामजद अभियुत बनाते हुए केस दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: अररिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पहले मारी गोली फिर चाकू से गोदा
अररिया में मामा ने भांजे को चाकू से गोदा :आरोपी मामा की पहचान सम्मत के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्मत की बहन की शादी उसके पड़ोस में ही हुई है. सोमवार की संध्या सम्मत अपनी बहन से कुछ रुपए उधार में मांग किया. क्योंकि उसे मजदूरी करने के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन बहन ने रुपए देने से यह कहकर मना कर दिया कि उसका बेटा विदेश जाने वाला है. वह खुद अपने बेटे के लिए रुपए जमा कर रही है. बहन ने कहा कि अभी वह रुपए देने में सक्षम नहीं हैं. इतना सुनते ही भाई ने अपने बहन से विवाद शुरू हो गया.