बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News : अवैध कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में शराबबंदी के बाद नशीली दवाओं और कफ सिरप की तस्करी (Drug smuggling in Araria) भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में अररिया में नशीली दवा बेचने वाला एक तस्कर 3980 बोतल अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में कफ सिरफ की खेप बरामद
अररिया में कफ सिरफ की खेप बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 11:03 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में कफ सिरफ की खेप बरामदकी गई है. इसी के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जोकीहाट पुलिस ने शुक्रवार को गैरकी मसूरिया पंचायत के गोगरा गांव में ड्रग्‍स तस्‍करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3980 बोतल अवैध कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है.

ये भी पढ़ें : जमीन के अंदर छिपा रखी थी प्रतिबंधित कफ सिरप, पुलिस भी हो गई हैरान

एक तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे : इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम आलम है. इस कार्रवाई में एक लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार इसी गाड़ी से तस्करी का अवैध धंधा किया जाता था. मिली जानकारी के अनुसार कोडिंग कोडीन युक्त कफ सिरप को किसी दूसरे जिले से लाकर जोकीहाट और अररिया के इलाके में बेचा जाना था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह नहीं हो पाया.

पहली बार छापेमारी में नहीं मिली सफलता : जोकीहाट थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्‍त सूचना के आधार पर की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोगरा गांव में नशीली दवाईओं की बड़ी खेप लाई गई है. सूचना मिलते ही गोगरा गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. रात में की गई छापेमारी में सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन शुक्रवार को दिन में पुलिस ने फिर पूरी तरह से चौकसी के साथ छापेमारी की.

"फिर से गोगरा गांव में ही छापेमारी कर नशीली दवाओं की बड़े खेप को बरामद किया गया. इसमें एसकफ नाम की सिरप की 3980 बोतल जब्त की गई है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है. ताकि इसके आगे-पीछे का लिंक का पता चल सके और उनके मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके". -अवधेश यादव, थानाध्यक्ष, जोकीहाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details