बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा माले ने अररिया में किया प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार को बताया जिम्मेदार - Araria News Update

देश भर में लगातार बढ़ती महंगाई की मार (Inflation In India) से आम लोग परेशान हैं. डीजल-पेट्रोल, एलपीजी गैस, अनाज-सब्जी से लेकर नींबू तक की कीमतों में भारी उछाल आया है. वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अररिया सहित बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

protest
protest

By

Published : Apr 11, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 8:54 PM IST

अररियाःदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने अररिया जिले के फारबिसगंज में विरोध प्रदर्शन (CPI ML Protest In Araria against Inflation) किया. इस दौरान भाकपा नेताओं ने फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारा बुलंद किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी का झंडा लिए माले कार्यकर्ता मौजूद थे.

पढ़ें- उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'

महंगाई पर नियंत्रण की मांगःभाकपा माले के सचिव रामविलास यादव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के साथ अन्य जरूरी सामानों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Hike) पर काबू करने की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम दिये जाने और छह सौ रुपया दैनिक मजदूरी की गारंटी की मांग की गई.

महंगाई से आम लोगों का जीवन प्रभावितः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के सचिव रामविलास यादव ने कहा कि आज कमरतोड़ महंगाई के कारण आमलोगों के जनजीवन यापन पर असर पड़ रहा है. जरूरत के सामान आम आदमी की पहुंच से लगातार बाहर होती जा रही है और सरकार इस पर अंकुश लगाने के बजाय कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर कोई भी मजबूत फैसले लेने में अक्षम है. उन्होंने आगे कहा कि एक ओर देश महंगाई की मार से परेशान है, वहीं दूसरी ओर सरकार कॉरपोरेट घरानों और उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज को माफ कर रही है और टैक्स में छूट दे रही है.

पढ़ें- हाय री गर्मी! अब तो पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हुआ नींबू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 11, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details