अररियाःदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने अररिया जिले के फारबिसगंज में विरोध प्रदर्शन (CPI ML Protest In Araria against Inflation) किया. इस दौरान भाकपा नेताओं ने फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारा बुलंद किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी का झंडा लिए माले कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़ें- उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'
महंगाई पर नियंत्रण की मांगःभाकपा माले के सचिव रामविलास यादव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के साथ अन्य जरूरी सामानों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price Hike) पर काबू करने की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम दिये जाने और छह सौ रुपया दैनिक मजदूरी की गारंटी की मांग की गई.