बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए सीपीआईएमएल ने निकाला मशाल जुलूस

26 जनवरी को विभिन्न संगठनों के द्वारा अररिया में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है इसी का माहौल बनाने को लेकर सीपीआईएमएल के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया

मशाल जुलूस
मशाल जुलूस

By

Published : Jan 26, 2021, 1:03 PM IST

अररियाः देश भर में लगातार कृषि कानून का विरोध हो रहा है. किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिए लगातार दिल्ली बार्डर पर डटे हैं. वहीं किसानों के ट्रैक्टर रैली के समर्थन में सीपीआईएमएल ने मशाल जुलूस निकाला.

किसान के समर्थन में मशाल जुलूस

कृषि कानून के खिलाफ किसान पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के किसान लगातार महीनों से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. इसी को लेकर देर शाम अररिया में सीपीआईएमएल मशाल जुलूस निकाला और ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माले ने निकाला मशाल जुलूस

ट्रैक्टर रैली सफल बनाने की अपील

मशाल रैली रानीगंज बस स्टैंड से होते हुए शहर के मुख्य चौराहे चांदनी चौक तक पहुंची. जहां लोगों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान लोगों से ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने को लेकर अपील की और कहा के हजारों की संख्या में लोग ट्रैक्टर के साथ जिले में भी रैली निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details