बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या का आरोपी रोहित गिरफ्तार - अररिया पुलिस

15 दिसंबर को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी सज्जो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अररिया पुलिस ने मामले के आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी की तलाश चल रही है.

araria police
अररिया पुलिस

By

Published : Dec 18, 2020, 4:32 PM IST

अररिया: जिले की पुलिस ने घटना के तीसरे दिन हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. बौंसी थाना क्षेत्र के ठोंगा घाट पर एन.के. भारती कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम चल रहा था. उसमें काम करनेवाले मुंशी सज्जो यादव की हत्या 15 दिसंबर की रात गोली मारकर कर दी गई थी.

एसपी हृदयकांत ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को जांच में पता चला कि गोली हत्या के इरादे से नहीं चलाई गई थी. गोली धोखे से चल गई थी, जिससे सज्जो की मौत हो गई थी.

पिस्टल देखने के क्रम में चली थी गोली
एसपी हृदयकांत ने बताया "घटना के बाद से ही इसको लेकर लगातार पुलिस अपना काम कर रही थी. इसी क्रम में आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. वह उस रात घटना स्थल पर था. उसके बयान के आधार पर पता चला कि घटना के समय मृतक सज्जो यादव, रोहित कुमार और मिट्ठू सिंह एक साथ बैठकर साइट पर खाना-पीना कर रहे थे. उसी क्रम में मिट्ठू सिंह ने अपना पिस्टल निकाला, जिसे देखने के क्रम में गोली चली जो सज्जो यादव को लग गई. घायल सज्जो को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

"पुलिस ने रोहित कुमार उर्फ दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसके दूसरे साथी मिट्ठू सिंह और हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्टल की तलाश चल रही है."- हृदयकांत, एसपी, अररिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details