बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युथ कांग्रेस ने PM मोदी के जन्मदिन पर किये जूते पॉलिश - National Unemployment Day celebrated in ARARIA

अररिया के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के पास युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध कर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान नेताओं ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस
मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

By

Published : Sep 18, 2021, 12:36 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 6:39 AM IST

अररिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (Unemployment Day) के रूप में मना रहे हैं. बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के पास युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए.

फारबिसगंज स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा बेरोजगार दिवस के रुप में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू के नेतृत्व में मनाया गया. इस मौके पर करण कुमार ने बताया कि आज युवा कांग्रेस ने बूट पॉलिस कर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया. क्योंकि आज युवाओं के पास डिग्री तो है पर रोजगार नहीं है. जिनके पास रोजगार है. उनसे भी रोजगार छीना जा रहा है.

देखें वीडियो

'2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब बीजेपी की सरकार आएगी तो हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. मोदी जी के कथनी करनी में यही फर्क है. कइस देश में सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है. युवाओं के भविष्य से मत खेलिए. आम आवाम परेशान हैं. महंगाई चरम पर सीमा को पार कर गया है.' :-करण कुमार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण कुमार ने कहा कि मोदी आप अपने व्यापारी मित्र अडानी, अंबानी को मदद करना बंद करिए. देश के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. आज पूरे देश में युवा कांग्रेस के साथी राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया. इस मौके यूथ कांग्रेस जिला महासचिव सावन सागर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 18, 2021, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details