बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कार और पिकअप में भीषण टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल - अल-शम्स मिलिया कॉलेज

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक खस्सी खरीद कर किशनगंज वापस लौट रहे थे. रास्ते में ड्राइवर को नींद आने लगी. इस दौरान सामने से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

araria
कार और पीकअप में भीषण टक्कर

By

Published : Nov 27, 2019, 1:30 PM IST

अररिया:जीरो माइल अल-शम्स मिलिया कॉलेज एनएच 327ई के पास आल्टो और पीकअप में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये अस्पलात में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक खस्सी का कारोबार करते थे. खस्सी खरीद कर किशनगंज वापस लौट रहे थे. रास्ते में ड्राइवर को नींद आने लगी. इसी दौरान सामने से आ रही पीकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही रफीक की मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ें-कुशवाहा के अनशन पर मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का तंज, कहा- उनके पास करने को कुछ भी नहीं

इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती
घायल की पहचान तबरेज के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रिश्ते में मामा-भांजा लगते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details