बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी को अररिया पहुंचेंगे CM, तैयारी जोरों पर

मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी को अररिया पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. ग्रामीण इससे काफी खुश हैं.

araria
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी को अररिया पहुंचेंगे CM

By

Published : Dec 26, 2019, 5:15 PM IST

अररियाः जिले में 6 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की संभावित यात्रा है. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सीएम यहां पहुंचने वाले हैं. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. साथ ही सभी लंबित योजनाएं पूरी की जा रही हैं.

तेजी से हो रहे विकास कार्य
बता दें कि मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में दौरे पर हैं. कार्यक्रम में लोगों को पौधा रोपण, जल संचय और मत्स्य पालन के बारे में जानकारी दी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से विकास के कामों में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है और आगे भी उन्हें ही राज्य का मुखिया होना चाहिए.

6 जनवरी को अररिया पहुंचेंगे CM

राजा पोखर के जीर्णोद्धार की तैयारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अररिया महाविद्यालय को सजाकर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजा पोखर के जीर्णोद्धार के लिए तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details