बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSF के जवानों ने दुर्गा पूजा को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने को लेकर बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.

araria
अररिया

By

Published : Oct 21, 2020, 1:27 PM IST

अररिया:दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नगर थाना पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बीएसफ और पुलिस जवानों का एक दस्ता शहर के सभी इलाकों में पैदल मार्च किया.

जवानों ने किया फ्लैग मार्च
एसडीपीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार मनाया जाना है. इसलिए जहां भी दुर्गा पूजा हो रहा है. उन जगह पर विशेष रूप से गश्त कर लोगों को शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार पारा मिलिट्री और पुलिस जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आठ पारा मलिट्री के बटालियन को लगाया है. उद्देश्य है कि चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन करना.

कोरोना को लेकर प्रशासन मुस्तैद
एसडीपीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च चुनाव तक लगातार चलता रहेगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details