बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: दूल्हा-दुल्हन के लिए ड्रम की नाव बनाई, फिर बाढ़ ग्रस्त इलाके में ऐसे हुई विदाई - बिहार सरकार

दूल्हा-दुल्हन के लिए बनाई गई अनोखी नाव चर्चा का विषय बनी रही. विदाई के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गिरने के डर से पकड़ रखा था.

bride-and-groom-cross-a-flooded-street-with-drum-boat-in-araria-2

By

Published : Jul 14, 2019, 9:03 PM IST

अररिया: यूं तो दूल्हा और दुल्हन की विदाई के लिए महंगी कार से लेकर हेलीकॉप्टर तक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बिहार के अररिया से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें शादी के बाद अनोखी नाव के साथ नवविवाहित जोड़े को विदा किया गया.

दरअसल, इन दिनों अररिया के कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके चलते रविवार को यहां एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसमें ड्रम की बनी नाव को दूल्हा-दुल्हन की पालकी बनाया गया. इस ड्रम में चांदनी बिछाकर पूरे रितिरिवाज के साथ विदाई की गई.

ऐसे हुई विदाई

सबसे ज्यादा प्रभावित है जोगबनी
पूरा मामला जिले के जोगबनी का है. जानकारी के अनुसार गरहा गांव से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बरात समेत जोगबनी लौट रहा था. इसी दौरान आज सुबह परमान नदी का पानी सड़क पर बहने लगा और सड़क टूट गई. इसके बाद लोगों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए ड्रम पर बांस से बनी पट्टी को रखकर नाव बनायी. इसी से दूल्हा और दुल्हन को विदा किया गया.

बता दें कि जोगबनी में बाढ़ से लोग ज्यादा प्रभावित हैं. लोग रेलवे स्टेशन को अपना आशियाना बना रहे हैं. पढ़ें ये खबर-

ABOUT THE AUTHOR

...view details