अररिया: यूं तो दूल्हा और दुल्हन की विदाई के लिए महंगी कार से लेकर हेलीकॉप्टर तक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बिहार के अररिया से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें शादी के बाद अनोखी नाव के साथ नवविवाहित जोड़े को विदा किया गया.
दरअसल, इन दिनों अररिया के कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके चलते रविवार को यहां एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसमें ड्रम की बनी नाव को दूल्हा-दुल्हन की पालकी बनाया गया. इस ड्रम में चांदनी बिछाकर पूरे रितिरिवाज के साथ विदाई की गई.