बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी जीत को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं : प्रदीप कुमार सिंह - मीडिया

मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार केंद्र में सरकार एनडीए की ही बनेगी. जिस तरह से जनता ने साथ दिया है उससे वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

प्रदीप कुमार सिंह

By

Published : May 23, 2019, 9:22 AM IST

Updated : May 23, 2019, 12:16 PM IST

अररिया: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे थोड़ी ही देर में आने वाले हैं. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह मतगणना केंद्र पर पहुंचे और अपनी जीत का दावा किया.

प्रदीप कुमार ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अररिया की जनता पर उनहें पूरा भरोसा है. मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार केंद्र में सरकार एनडीए की ही बनेगी. जिस तरह से जनता ने साथ दिया है उससे वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

प्रदीप कुमार सिंह का बयान

मीडिया के प्रवेश पर निषेध होने पर उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का फैसला है. इसमें किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर इस बार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महगठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.

Last Updated : May 23, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details