अररिया: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे थोड़ी ही देर में आने वाले हैं. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह मतगणना केंद्र पर पहुंचे और अपनी जीत का दावा किया.
अपनी जीत को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं : प्रदीप कुमार सिंह - मीडिया
मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार केंद्र में सरकार एनडीए की ही बनेगी. जिस तरह से जनता ने साथ दिया है उससे वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
प्रदीप कुमार ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अररिया की जनता पर उनहें पूरा भरोसा है. मतगणना स्थल पर पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार केंद्र में सरकार एनडीए की ही बनेगी. जिस तरह से जनता ने साथ दिया है उससे वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
मीडिया के प्रवेश पर निषेध होने पर उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का फैसला है. इसमें किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महगठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.