अररिया:अररिया जिले को 34 साल बाद पुलिस लाइन मिलने जा रहा है. इसको लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को हडियाबाड़ा पंचायत स्थित निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद एसपी ने निर्माण कार्य में जुड़े विभागीय लोगों से पूरी जानकारी ली. फिर एसपी ने बताया कि 30 एकड़ में बनने वाले इस पुलिस लाइन में सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी. निर्माण कार्य की एजेंसी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, पूर्णिया प्रमंडल है.
53 करोड़ की लागत से निर्माण:बताया गया कि पुलिस लाइन के निर्माण में 53 करोड़ 22 लाख 50 हजार 865 रुपये की राशि लगेगी. इसकी जिम्मेदारी बिहार पुलिस निर्माण निगम को दी गई है. बताया कि इसके साथ-साथ पुलिस लाइन के सारे भवन आपदा से बचाव के अनुरूप बनेंगे. किसी भी प्रकार की आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ आदि से इस भवन को कम से कम नुकसान पहुंचेगा.
34 साल बाद अररिया में पुलिस लाइन:बता दें कि 14 जनवरी 1990 में अररिया को जिले का दर्जा मिला था. इसके करीब 34 साल बाद अररिया पुलिस लाइन का निर्माण शुरू होने से पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन नहीं होने से हमारे सारे सुरक्षा कर्मी बाजार समिति के गोदाम में रहते थे. लेकिन अब पुलिस लाइन बन जाने से सभी को आवास सुविधा के साथ-साथ सारे कार्यालय व्यवस्थित हो जाएंगे.
"इस भवन के निर्माण मे बेहतर वर्क प्रोग्राम के साथ मैक्रो एवं माइक्रो अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जायेगा. जिसके फलस्वरूप टाइम ओवररन और कौस्ट ओवररन से बचा जा सके. अररिया जिला के हडियाबाड़ा में इंजीनियर रमेश कुमार, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की देख रेख में संवेदक अरूण देव कुमार इस निर्माण कार्य में लगे हुए हैं."- डॉ सुनील चौधरी, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम