बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव की जयंती आज, फारबिसगंज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि - people paid tribute

बाबा साहेब के जयंती के मौके पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम मे कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी ने समाजिक दूरी बनाकर बारी-बारी से अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया.

फारबिसगंज
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 14, 2020, 11:56 AM IST

फारबिसगंज: बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर देशभर में लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. जिले में भी इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. अररिया जिला कांग्रेस की ओर से भी इस मौके पर फारबिसगंज के अंम्बेडकर चौक पर संविधान रचियता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
अररिया जिला कांग्रेस की ओर से फारबिसगंज के अंम्बेडकर चौक बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर वक्ताओं की ओर से बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम मे कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी ने समाजिक दूरी बनाकर बारी-बारी से अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया.

बाबा भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते लोग

इस कार्यक्रम में मुख्यरुप से जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह, शाद अहमद, जिला महासचिव अमरीश राहुल, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव इंजीनियर सावन सागर, दिलीप पासवान, साबिर खान, वार्ड अध्यक्ष प्रणयमणि प्रिंस और कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details