बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: भारत-नेपाल सीमा से प्रतिबंधित नशीला दवा जब्त, SSB ने की कार्रवाई - भारत नेपाल सीमा से प्रतिबंधित नशीला दवा जब्त

बिहार के अररिया में एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध नशीली दवा (Illegal Drugs Across Border) को जब्त किया है. इस दवा की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अररिया नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित नशीला दवा जब्त
अररिया नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित नशीला दवा जब्त

By

Published : Apr 10, 2023, 1:14 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा क्षेत्र में एसएसबी द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान (SSB Campaign Against Drug Addiction) चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एसएसबी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे की दवा को जब्त किया. फुलकाहा के सहायक कमांडेंट आनन्द सिंह भंडारी के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सीमा चौकी पथरहा द्वारा मानिकपुर पंचायत के क्षेत्र भवानीपुर पथरहा मार्ग पर अभियान चलाया जा रहा था. वहीं पर अवैध नशीली दवा क जब्त किया गया है.

पढ़ें-Araria News: अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर मुठभेड़, SSB कमांडेंट को तस्करों ने मारी गोली

बाइक से अवैध नशीली दवा की तस्करी: शीतल यादव कामथ के पास एक काले रंग की पल्सर बाइक सामने से आ रही थी. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जिसमे पीछे बैठा व्यक्ति कुछ गत्ते की पेटी पकड़े हुए था. एसएसबी की पार्टी को देखकर बाइक सवार सामान गिराकर वापस भवानीपुर की तरफ बहुत तेजी से बाइक लेकर भाग गए. जब जवानों ने पेटी को खोलकर देखा तो उसमे टर्मोडोल हाइड्रोक्लोरिड नामक कैप्सूल था. 47 पैकेट में चौदह हजार एक सौ कैप्सूल पाई गई जो कि एनडीपीएस अधिनयम के अंतर्गत प्रतिबंधित दवाई की लिस्ट मै आता है. ये दवा बिना चिकित्सक के सलाह के नहीं बेची जा सकती है.

दवा का नशे के लिए इस्तेमाल: एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि तस्कर ऐसी दवाओं को नेपाल में ऊंचे कीमत पर बेचा करते हैं. जहां इस दवा को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब्त किए गए नशीली दवा की भारतीय बाजार में कीमत एक लाख बताई जा रही है. इस कार्रवाई में एसएसबी पार्टी के सा.उप.निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल बांदा काना शामिल थे. जब्त की गई प्रतिबंधित दवा को जब्ती सूची बनाकर फुलकहा थाना के सुपुर्द किया गया. साथ ही दोनों अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

"तस्कर ऐसी दवाओं को नेपाल में ऊंचे कीमत पर बेचा करते हैं. जहां इस दवा को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब्त की गई नशीली दवा की भारतीय बाजार में कीमत एक लाख तक हो सकती है."- कमांडेंट, एसएसबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details