अररिया: अररिया के पूर्व सांसद सह पूर्व राज्य मंत्री सरफराज आलम की गाड़ी पर हमला (Attack On Former MP Sarfaraz Alam) हुआ है. वह देर रात पटना से अररिया लौट रहे थे. इसी बीच नरपतगंज थाना क्षेत्र के राजगंज पेट्रोल पंप के आसपास अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया है. हमले में पूर्व सांसद बाल-बाल बच गए. इस दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पूर्व सांसद का कहना है कि एक जोरदार धमका हुआ, जिससे उनके गाड़ी का शीशा टूट गया.
यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कार्यपालक अभियंता पर लगाया अवैध उगाही का आरोप
नरपतगंज थाना में हमले की शिकायत:पूर्व सांसद ने कहा कि हमले के बाद वे किसी तरह अपनी जान बचाते हुए वहां से भागकर नरपतगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. उनका कहना है कि हमले के दौरान यह पता ही नहीं चल पाया कि किस तरफ से और कौन लोग हमला कर रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी गई है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी.
"मैं पटना से चला था. 7 बजकर कुछ मिनट परनरपतगंज थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पहुंचे. उसके बाद 7 बजे के 10 मिनट पर एक आवाज आई. फिर दूसरी आवाज आई और कार का शीशा टूट गया. हमलोग भागते-भागते स्थानीय थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है. प्रशासन से मांग है कि इस मामले की जांच करें. मैंने कई बार आईजी सहित प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की लेकिन सुरक्षा नहीं दिया गया"- सरफराज आलम, पूर्व सांसद, अररिया
प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग:पूर्व सांसद ने जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना कि सुरक्षा को लेकर कई बार मैंने आईजी सहित जिले के अधिकारियों को लिखा है. लेकिन सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराया गया है बता दें कि इस वक्त पूर्व सांसद एक के पास एक ही सरकारी सुरक्षाकर्मी है.
कौन हैं सरफराज आलम?: सरफराज आलमस्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. वे अररिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद हैं और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2010 और 2015 में वह जनता दल यूनाइटेड के टिकट से जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक बार चुने गए. तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ. 2018 में हुए उपचुनाव में आलम ने 61000 वोट से एमपी का चुनाव जीता.