बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अररिया ने जीते 36 पदक - State level karate competition

पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिले का जलवा देखने को मिला. अररिया ने प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण, 11 रजत, 19 कांस्य पदक सहित कुल 36 पदक जीते.

अररिया
अररिया

By

Published : Jan 27, 2021, 4:33 PM IST

अररिया:पिछले दिनों पटना के दीघा इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा है. प्रदेश स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण, 11 रजत, 19 कांस्य पदक जीत कर पूरे बिहार में अररिया जिला का नाम रोशन किया. इस जबरदस्त उपलब्धि को लेकर यहां के कराटे खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है.

ये भी पढ़ें-अररिया में स्वतंत्रता सेनानी को किया गया सम्मानित

अररिया ने 6 स्वर्ण पदक जीते
स्वर्ण पदक ईसा शंकर, इशु शंकर, कुर्बान अंसारी, सत्यजीत ठाकुर, मिथिलेश कुमार, शुभ संगम को दिया गया. जबकि, रजत पदक काजल वर्मा, नन्हे अंसारी, नुरहुसैन, अनिका कुमारी, सायमा हेलाल, ऋषव सरकार, सिमरन, सत्यम, आयुष, साकिब, तनीषा को दिया गया.

11 रजत और 19 कांस्य पदक जीते
वहीं, कांस्य पदक खुशी सरकार, अदनान कैसर खान, आयान अहमद खान, कहकशा, साहिल अनवर, वसीम अकरम, आयुष कुमार, सुजीत पासवान, अभिषेक झा, सायला हेलाल, संभावना, साधना, ईशानी, निहारिका, प्रतिज्ञा कुमारी, काजल कुमारी, अरमान, इमरान, सुभम मौर्य को दिया गया. मौके पर टीम संरक्षक सिहान टाइगर नसीम खान, टीम मैनेजर रेन्शी शमसाद अंसारी को मोमेंटो देकर पंकज काम्बली के हाथों सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details