अररिया:शहीददारोगा नंद किशोर यादवके आश्रितों को अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को पलासी प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव दिघली पहुंचकर उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनको चेक सौंपा. मौके पर एसपी ने बताया कि यह राशि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा शहीद सम्मान योजना के तहत दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा शहीदों के परिजनों को यह राशि सम्मान के रूप में दी जाती है ताकि उनके आश्रितों को जीवन यापन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: Samastipur SHO Murder Case: पशु तस्करों के खिलाफ 'ऑपरेशन' के कारण टारगेट पर थे दारोगा..इसलिए मारी गोली,4 गिरफ्तार
"यह राशि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से शहीद सम्मान योजना के तहत दिया गया है. शहीदों के परिजनों को यह राशि सम्मान के रूप में दी जाती है ताकि उनके आश्रितों को जीवन यापन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. आगे भी अगर किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो हम लोग अपने स्तर से जरूर करेंगे"- अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, अररिया
एसपी ने दारोगा के परिवार को मदद का दिलाया भरोसा: इस दौरान एसपी ने दारोगा नंद किशोर यादव की पत्नी और उनके बच्चों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि आगे किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर पुलिस उनके साथ है. वहीं मदद राशि मिलने पर मृत दारोगा की पत्नी ने संतोष जाहिर किया. आपको बताएं कि नंद किशोर के घर में उनके पिता, पत्नी और दो बेटे हैं.
पशु तस्करों को पकड़ने में गई थी जान:आपको याद दिलाएं कि इसी महीने 14 अगस्त को समस्तीपुर के मोहनपुर में दारोगा नंद किशोर यादव को पशु तस्करों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान पटना स्थित आईजीआईएमएस में उनकी मौत हो गई थी. नंद किशोर पशु तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गए थे. 5 से 10 की संख्या में अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. एक गोली दारोगा के सिर में लगी थी.