अररिया: कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. सरकार के आदेश के बाद जरूरी सामानों के दुकान को छोड़कर सभी बंद है. लोग अपने-अपने घरों में कैद है. हालांकि, प्रदेश में लॉकडाउन का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न जगहों बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रावई की. कहीं पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों को सरकारी पर्चा थमाया, तो कहीं पर ऑन द स्पॉट सजा देकर मुर्गा बनाया.
ये अररिया है! कानून तोड़े तो पड़ेगी लाठी, पुलिस कराएगी उठक-बैठक
अररिया के फारबिसगंज में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्ती से पेश आई. पुलिस ने कई लोगों से जुर्माना के साथ उठक-बैठक भी करवाई. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद शहरवासी खुश नजर आए.
प्रशासन का सख्ती से आम लोग खुश
लॉकडाउन के दौरान शहर के लगभग सभी लोग जिला प्रशासन के आदेशों और गाइडलाइन का पालन कर रहे है. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंधन कर बेवजह शहर की सड़कों पर घुमते नजर आ रहे है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने एक अभियान शुरू किया. जिसके तहत बेवजह बाहर घूम रहे. लोगों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोग खुश नजर आए. स्थनीय लोगों ने बताया कि सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान रखकर लॉकडाउन करने का आदेश दिया था. लेकिन, कुछ लोग नियम-कानून को ताक पर रखकर बेवजह बाहर घूम रहे है. ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन ने सही कार्रवाई कर रही है.
14 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन अररिया में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 23 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.