अररिया: बिहार के अररिया में लूट कांड का खुलासा (Araria Police Disclosed Robbery Case) हुआ है. गुरुवार की सुबह भागलपुर से किशनगंज जा रही एक पिकअप वैन को अपराधियों ने अररिया में एनएच 327 ई से लूट लिया और फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद जोकीहाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन को लूट के सामान के साथ एक घंटे के अंदर बरामद कर लिया. वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार
पिकअप वैन के ड्राइवर नरसिंह कुमार ने बताया कि गाड़ी पर सरसों का तेल और पेंट लदा हुआ था. जिसे लेकर वह भागलपुर से किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. ड्राइवर ने बताया कि जाम होने के कारण वो गाड़ी रोक कर खड़ा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगे पिकअप के पास पहुंचे और उसे घेरकर खड़े हो गये. जिसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर से पूछा कि गाड़ी में क्या लदा हुआ है, खोल कर दिखाओ. ड्राइवर ने बताया कि उनलोगों से परिचय पूछा तो तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे.
ड्राइवर के मुताबिक तीनों बदमाशों ने गाड़ी के अंदर डैशबोर्ड की तलाशी ली और उसका मोबाइल और नगदी छीन कर वाहन से उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. जिसके बाद ड्राइवर लोगों से पूछ कर जोकीहाट की ओर जा ही रहा था कि इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी नजर आई. जिसे रोककर उसने सूचना दी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को थाना जाने की सलाह दी और पिकअप वैन को ढूंढने निकल गई.