अररिया: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सट्टेबाजों के गिरोह का भांडाफोड़ कर 4 सट्टेबाजोंं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी का खेल बहुत दिनों से चल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों के तार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली से जुड़े हैं.
अररिया पुलिस ने सट्टेबाज गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार - अम्बेडकर चौक
अररिया पुलिस ने अम्बेडकर चौक से चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. ये लोग लॉटरी के जरिए करते थे सट्टेबाजी.
बहुत समय से चल रहा है सट्टेबाजी का खेल
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बहुत पहले से ही सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के तीन थानों के एसएचओ की टीम गठित की गई थी. सूचना के आधार पर देर शाम फारबिसगंज अम्बेडकर चौक के पास छापेमारी की गई. जिसमें 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से 18 हजार भारतीय और 13 सौ नेपाली रूपए के साथ दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और सट्टा कोड भी बरामद किया गया है.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति में मोहम्मद सरवर जो लॉटरी खिलाने का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. इनके साथ मुनव्वर और सिकंदर हैं. ये तीनों दल्लू टोला के निवासी हैं. जबकि विशंभर दास ततमा टोला का निवासी है. चारों सट्टेबाज फारबिसगंज के ही रहने वाले हैं.