बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा - कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर

अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को करोना वैक्सीनेशन को लेकर दिशा-निर्देश दिया.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 11, 2021, 2:05 PM IST

अररिया:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी लगातार वैक्सीनेशन सेंटरों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. ताकि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत सामने न आए.

इसे भी पढ़े:कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपविकास आयुक्त ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

अलर्ट मोड पर प्रशासन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या को लेकर जिला प्रशासन सकते में है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की लगातार वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेंटरों पर भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. तीसरे चरण में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:कोरोना गाइडलाइन का लोग करें पालन, ये ही है बचने का उपाय: अवधेश नारायण सिंह

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने भरगामा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सिरसिया कला में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिसको बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कोरोना टीकाकरण के प्रोटोकॉल का सफलतापूर्वक अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details