बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा- बाहरी लोगों के आने पर लगाएं रोक

अररिया के डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम, महालेखाकार को भेजे जाने वाले मासिक रिपोर्ट, सेवापुस्त संधारण और कोषागार से संबंधित विभिन्न संचिका की जांच की.

Araria DM Prashant Kumar
अररिया डीएम प्रशांत कुमार

By

Published : Jan 27, 2021, 8:01 PM IST

अररिया:डीएम प्रशांत कुमार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम, महालेखाकार को भेजे जाने वाले मासिक रिपोर्ट, सेवापुस्त संधारण और कोषागार से संबंधित विभिन्न संचिका की जांच की.

डीएम ने कोषागार के कर्मियों को दी हिदायत
मौके पर डीएम ने कोषागार के कर्मियों को विशेष रूप से हिदायत दी कि कार्यालय के सभी पंजियों को ऐसी जगह रखें जहां वे सुरक्षित रहें. इस कार्यालय के सभी फाइल महत्पूर्ण हैं. प्रशांत कुमार ने कहा कि बेवजह बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक लगाएं.

यह भी पढ़ें-रानीगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से विदेशी शराब किया बरामद, तस्कर फरार

डीएम ने कोषागार पदाधिकारी को सभी संचिकाओं और अन्य प्रगति प्रतिवेदन को अपडेट रखने का निर्देश दिया. मौके पर कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details