अररिया: 13 माह नवनिर्मित समाहरणालय सभा भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की. बैठक में जोकीहाट और रानीगंज को छोड़ सभी चार विधायक मौजूद थे. इन दोनों के प्रतिनिधि ने भाग लिया.
सबसे पहले बैठक से अनुपस्थित रहने पर एनएचआई के कार्यपालक अभियंता और पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से सांसद के निर्देश पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने दिया. हालांकि कुछ देर के बाद एनएचआई के एई उपस्थित हुए. बैठक कुल मिलाकर ग्रामीण कार्य विभाग अररिया और फारबिसगंज प्रमंडल के अलावा पीएचईडी डिपार्टमेंट पर केंद्रित रहा.
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता पर लगे आरोप
मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक हर घर नल का जल योजना में व्याप्त अनियमितता को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल के अलावा अररिया के विधायक अबिदुर रहमान जमकर बरसे. इन लोगों ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए. अररिया प्रखंड प्रमुख शमशाद आलम ने भी पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता पर कई गंभीर आरोप लगाए. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल अररिया द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल की जांच के लिए कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया गया. इस कमेटी में चार विधायक और दूसरे किसी डिपार्टमेंट के दो कार्यपालक अभियंता और पीएचडी के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-जिला सत्र न्यायाधीश ने फारबिसगंज में नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय का किया औचक निरीक्षण