बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, गुस्साए लोगों ने की चालक की पिटाई - किरकीचिया में सड़क हादसा

फारबिसगंज शहर में बालू से लदे ट्रक के चपेट में आने से उधेड़ की मौत हो गई. ग्रामीणों ने चालक को बंधक बनाकर पिटाई की.

लोगों की भीड़
लोगों की भीड़

By

Published : Feb 3, 2021, 10:43 PM IST

अररिया:फारबिसगंज शहर से सटे किरकीचिया पंचायत के कुढेली मदरसा के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. मृतक का नाम बदरुल अंसारी पिता स्व. महुद्दीन अंसारी कुढेली वार्ड संख्या 5 किरकीचिया पंचायत का निवासी बताया जाता है.

ट्रक चालक की पिटाई
सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई करते हुए उसे बंधक बना लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चालक को किसी तरह ग्रामीणों से छुड़ाया. घायल ट्रक चालक को फारबिसगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. ट्रक चालक का नाम शंकर कुमार शर्मा, सुपौल जिला करजाइन का रहने वाला बताया जा रहा है.

पढ़ें:वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

प्रशासन ने दिया आर्थिक मदद का भरोसा
जानकारी के मुताबिर हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा है. वहीं, परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है. प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहयोग का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details