बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोट देने आए 80 साल के बुजुर्ग द्विव्यांग मतदाता, कहा- देश के लिए वोट करने आया - अररिया

बुजुर्ग मतदाता व्हील चेयर पर अपने पोतों के साथ गय्यारी प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 222 पर पहुंचे. इस दौरान द्विव्यांग बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मैने देश के लिए वोट किया है.

वोट देने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता

By

Published : Apr 23, 2019, 11:44 AM IST

अररिया: बिहार के 5 सीटों पर के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश के अररिया, सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया लोकसभा सीटों पर 82 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मतदाताओं के हाथ में है. मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर है.

अररिया के गय्यारी में 80 वर्षीय द्विव्यांग का जज्बा देखते ही बनता है. बुजुर्ग मतदाता व्हील चेयर पर अपने पोतों के साथ गय्यारी प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 222 पर पहुंचे. इस दौरान द्विव्यांग बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मैने देश के लिए वोट किया है.

वोट देने पहुंचे बुजुर्ग द्विव्यांग मतदाता

बिहार में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. मतदान में कुल 89 लाख 9 हजार 2 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष मतदाता और 42 लाख 44 हजार 284 महिला मतदाता साथ ही, 225 थर्ड जेंडर मतदाता और 9 हजार 448 सेवा मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details