अररिया: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 76 ड्रम स्प्रीट (देशी शराब) बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान 2 ट्रक समेत चालक को भी गिरफ्तार किया है.
अररिया: उत्पाद विभाग की टीम ने 76 ड्रम स्प्रीट किया बरामद, 2 ट्रक समेत चालक गिरफ्तार - वैध कागजात
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने ये कार्रवाई NH-57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. दोनों चालकों ट्रक में स्प्रीट के बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके.
'बंगाल से लाया जा रहा था स्प्रीट'
इस बाबत उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान 2 ट्रक से 76 ड्रम स्प्रीट के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक बंगाल से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर और दरभंगा जा रहे थे.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने ये कार्रवाई NH-57 फोर लेन पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. दोनों चालकों ट्रक में स्प्रीट के बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके. फिलहाल पुलिस दोनों चालकों से पूछताछ कर रही है.