अररियाः जिले के 30 वें स्थापना दिवस के मौके टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती से दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को नमन करते हुए अपने पूर्वजों का भी शुक्रिया अदा किया. जिन्होंने ने पार्टी दल से अलग हटकर जिला बनाने में सहयोग किया. साथ ही उसे विकास की दहलीज तक पहुंचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहे.
स्थापना दिवस पर मौजूद लोग केंद्र और राज्य सरकार का है पूरा सहयोग
टाउन हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के विकास का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में नीतीश कुमार जिले के विकास में बहुत सहयोग कर रहे हैं. हमारे जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज, अररिया कॉलेज में पीजी की पढ़ाई इस सत्र से शुरू करने का एलान किया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज बनना शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः रोहतासः करोड़ो की लागत से बने ESIC क्वार्टर में बाहरी मजदूरों का कब्जा
झूमने पर मजबूर हुए दर्शक
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन स्वीकृत हो चुकी है, उसमें भी काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने संसद में सत्र के दौरान जिले में आने वाली बाढ़ का मुद्दा उठाते हुए उस समस्या को भी दूर करवाने का भरोसा दिलाया. वहीं, टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए.