अररिया: जिला के 3 अलग-अलग जगहों पर डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पलासी की है, जहां कल शाम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरी घटना जिला मुख्यालय बुआडीबाद के राय टोला वार्ड संख्या 9 की है, जहां रोज की तरह नहाने गए युवक रंजीत की डूबने से मौत हो गई. तीसरी घटना फारबिसगंज के सिरसिया की है, जहां टेडमुसहरी के पास बने पुल से पार कर रहे लोग पानी के तेज धार में बह गए. पानी के सैलाब ने अब तक जिले में 15 लोगों को लपेट लिया है.
अररिया: जिले में सैलाब में 3 और लोगों की गयी जान, अब तक 15 की मौत - पानी का बहाव
जिले में बाढ़ के पानी का कहर जारी है. 3 अलग-अलग जगहों पर डुबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. सिरसिया में तेज बहाव में बहे 2 लोगों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजा जा रहा है.
बुअडीबाद में तालाब में डूबने से मौत
बुअडीबाद में बल्देव राय के बेटे रंजीत की पानी में डूबने से मौत हो गई. रंजीत घर के बगल के तालाब में रोज की तरह नहाने गया था. तालाब में इन दिनों बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जब पत्नी ने उसे डूबते देखा तो चिल्लाने लगी, जिससे आस-पड़ोस के लोग जुट गए. लेकिन, पानी इतना ज्यादा था कि किसी ने पानी में घुसने का हिम्मत किया. जब जिला प्रशासन को कॉल किया गया तो एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद टीम ने लाश को ढूंढ निकाला.
सिरसिया में पुल पार करने में तेज बहाव में बहे लोग
सिरसिया से परवाहा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर टेडमुसहरी पूल के पास बाढ़ के पानी से सड़क ध्वस्त हो गया है. फिर भी लोग उसी रास्ते से जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. उसी बीच 4 लोग सड़क पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक को बचा लिया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. टीम को एक की लाश मिली है, जिसका नाम विजय मंडल बताया जा रहा है. 2 अन्य लोगों का अबतक कुछ पता नहीं चला है. मौके पर एसडीओ और वरीय अधिकारी मौजूद हैं.