अररिया: जिले के फारबिसगंज अंतर्गत भागकोहलिया कस्टम ऑफिस के नजदीक सड़क मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने किराना व्यवसायी से 3 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसायी भागकोहलिया वार्ड संख्या 8 निवासी मो. कफील पेशे से किसान है. साथ ही किराना का दुकान भी चलाता है. गुरुवार को यूनियन बैंक से वह 3 लाख की निकासी कर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उससे पूरा कैश छीन लिए और फरार हो गए.
अररिया: किराना व्यवसायी से 3 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज - अररिया में लूट
जिले के फारबिसगंज में बाइक सवार दो बदमाशों ने किराना व्यवसायी से 3 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि भागकोहलिया कस्टम ऑफिस के पास स्थित राजू किराना स्टोर के सामने अपनी बाइक खड़ी करके वह एक किराना दुकान में गया. अपने बेटे को गाड़ी के पास रोक कर झोले में रखा रुपया हैंडल में लटका दिया और लड़के को वहीं पर रुकने को कहा. वह दुकान में सामान खरीद रहा था इसी बीच अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उसके लड़के से रुपया छीन कर भागने लगे. व्यवसायी के बेटे ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तब वह अपराधी के पीछे अपनी बाइक से उसका पीछा भी किया. लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, दारोगा विजेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली और यूनियन बैंक शाखा पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. थानाध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधी की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.