बिहार

bihar

अररिया: वीजा उल्लंघन मामले में 18 विदेशियों को जेल, तबलीगी जमात से जुड़े हैं सभी

By

Published : Apr 15, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:27 AM IST

अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वीजा उल्लंघन मामले में सभी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा गया. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत सभी को जेल भेजा गया है.

अररिया
वीजा नियम उल्लंघन

अररिया: तबलीगी जमात से जुड़े 18 विदेशियों को वीजा उल्लंघन मामले में अररिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 9 बांग्लादेशी और 9 मलेशियन नागरिक शामिल हैं. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से लौटे थे.

18 विदेशी गिरफ्तार
गिरफ्तार विदेशियों पर वीजा उल्लंघन का आरोप है. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन तबगीली मरकज से लौटे थे. इन्हें जिले के दो अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन में रखा गया था. इन्हें 21 मार्च से क्वारंटीन में रखा गया था. ये सभी टूरिस्ट वीजा पर यहां आए थे. इनमें 9 मलेशियन और 9 बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं.

18 विदेशियों को जेल

'सभी को भेजा गया जेल'
अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वीजा उल्लंघन मामले में सभी को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेजा गया. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत सभी को जेल भेजा गया है.

पेश है एक रिपोर्ट
Last Updated : Apr 15, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details