अररिया: नगर थाना पुलिस ने शहर के एक आवासीय होटल में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़किया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 युवतियों सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी सोमवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने दी है.
इसे भी पढ़ें:पूर्णिया: देह व्यापार का विरोध करने पर युवक की पिटाई और अमानवीय व्यवहार
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सूचना मिली थी कि अररिया बस स्टैंड स्थित शिवलोक आवासीय होटल में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है. गठित पुलिस टीम में महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और जवानों ने होटल में छापेमारी की.