अररिया:कोरोना के दूसरे लहर के चलते अररिया में भी तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए लोग तेजी से टीकालगवा रहे हैं, जिसके चलते जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ जुट रही है. रविवार को 10367 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें-बिहार में रविवार को कोरोना के 3,756 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,382 मरीज मिले
1507 ने लिया टीका का दूसरा डोज
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा "रविवार को 10367 लोगों को कोरोना के टीका का पहला डोज दिया गया. इसके साथ ही 1507 लोगों को टीका का दूसरा डोज दिया गया. सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क टीका दिया जा रहा है. इसलिए जिले वासियों से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति टीका लगवाएं."
मास्क पहनकर घर से निकलें बाहर
"टीका लेने में यदि किसी प्रकार की समस्या है तो जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नं. पर संपर्क कर अनुभवी डॉक्टर से सुझाव ले सकते हैं. लोगों से मेरी अपील है कि घर से जब भी किसी काम से बाहर निकलें तो मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन करें."- रेहान अशरफ, डीपीएम
यह भी पढ़ें-बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत