बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में देर शाम आग लगने से 10 घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान - अररिया न्यूज

Fire In Araria: अररिया के भरगामा में देर शाम आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. घटना में 10 घर जलकर राख हो गए वहीं लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया.

अररिया में आग लगने से 10 घर जलकर राख
अररिया में आग लगने से 10 घर जलकर राख

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 6:41 AM IST

अररिया: अररिया में आगलगी की घटना घटी है. जहां देर शाम आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. इस आगलगी में तकरीबन 10 घर जलकर राख हो गए और उनमें रखा सारा कीमती सामान भी जलकर खाक हो गया. इसके साथ कई मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गई. मामला जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैकपार पंचायत के वार्ड 15 का है.

आगली में लाखों का नुकसान:घटना मंगलवार की रात्रि की है. इस आगलगी की घटना में चार परिवार के दो गाय, आठ बकरी सहित दो साईकिल, मोटरसाइकिल आदि सामान जलकर राख हो गए. आगलगी की घटना में चार परिवार के दस घर समेत घर में रखा लाखों का सामान जैसे अनाज, जेवरात, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया है.

कैसे घटी घटना?:दरअसल स्थानीय निवासी अनिल मंडल के घर से आग की लपटें उठीं. जिसने देखते ही देखते अनिल मंडल के पड़ोसी अरविंद मंडल, गजेन्द्र मंडल, सुनील मंडल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ितों के अनुसार आगलगी की घटना में अनिल मंडल की दो गाय, चार बकरी, जेबरात, कपड़ा, अनाज सहित तीन घर जलकर राख हो गया। जबकि आग की चपेट में आने से अरविंद मंडल का तीन घर, एक गाय झुलस गई.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया: आगलगी घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुके थे. पीड़ितों ने बताया कि आगलगी की घटना की सूचना सीओ मनोज कुमार को दी गई है. वहीं सीओ मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर स्थल निरिक्षण कर रिपोर्ट मांगी है.

"आगलगी की भीषण घटना हुई है. पीड़ित परिवार को काफी नुकसान पहुंचा है. अंचल कर्मचारी को घटना स्थल भेजा गया है ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके. जांच के आधार पर प्रत्येक परिवार को सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी."- मनोज कुमार, सीओ

पढ़ें:अररिया में जूट लदे ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर राख, देखें VIDEO..

ABOUT THE AUTHOR

...view details