बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक की मौत, कई घायल - दीवार गिरने से 1 मौत

एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी.

अररिया

By

Published : Nov 17, 2019, 3:27 PM IST

अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे राज मिस्त्री की मौत हो गई. साथ ही लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के SKMCH में लगी आग, परिसर में मचा हड़कंप

बथनाहा ओपी के भदेश्वर पंचायत की घटना
घटना बथनाहा ओपी क्षेत्र के भदेश्वर पंचायत की है. यहां निर्माणाधीन गोदाम की 20 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे लोग दीवार के मलवे से दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के उपर से मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला. फिर सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर गई

राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details