कटिहार/बांका: बिहार में अलग-अलग जिलों में बीते रविवार को शराब माफियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस कड़ी में कटिहार के प्राण पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं बांका उत्पाद विभाग की टीम ने पिकप वैन से 124 पेटी विदेशी शराब पकड़ने में कामयाब रहा. जबकि, अंधेरे का लाभ उठा कर चालक भागने में सफल हो गया.
कटिहार में दो तस्कर गिरफ्तार
कटिहार के प्राण थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि संध्या के समय गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बस्तौल मुसहरी टोला में छापेमारी कर लगभग पचास लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद किया. जबकि, दो शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर इंदर ऋषि एवं अजीत कुमार के रुप में पहचान हुई है. जिसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
बांका में एक शराब तस्कर गिरफ्तार
अवर निरीक्षक मद्य निषेध मनीष कुमार ने देवघर से कटोरिया की ओर जा रही एक पिकप वैन को रुकने का इशारा किया. तो चालक वाहन लेकर भाग गया. पीछा करने पर सिलजोरी मोड़ के पास पिकप को खड़ा कर चालक बगल के जंगल के रास्ते भाग गया.
वाहन जांच के दौरान गाड़ी से जब्त ऑनर बुक में भीम कुमार, बान्सजोरा, लोयाबाद, धनबाद की गाड़ी का पता चला है. पिकप वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है. जबकि, अमरपुर के इंग्लिश गांव से पंकज कुमार राय को 7 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दूसरी ओर विजयहाट गांव में 5 शराब बनाने की भठ्ठियां नष्ट की गईं हैं.