बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

अररियाः जेल में कैदी की अचानक मौत से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - bihar news

जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मौत कैसे हुई है, ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. शराब के केस में उसे दो महीने पहले बंद किया गया था.

अररिया

By

Published : Jul 28, 2019, 9:35 AM IST

अररिया:जिले के मंडलकारा में एक विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत के बाद जेल प्रशासन के होश उड़ गए. आनन फानन में जेल अधीक्षक ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया और परिजनों को इसकी सूचना दी. दो महीने पहले कैदी को शराब के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

बीमारी के कारण मौत- मृतक के परिजन
कैदी के परिजनों को घटना के बाद तुरंत सूचित किया गया. उन्हें सदर अस्पताल बुलाया गया और शव का पोस्टमार्टम कराकर उनको सौंप दिया गया. जब इस मामले में मृतक कैदी के बेटे से पूछा गया तो उसने बताया कि वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

आर्दश थाना भवन

पोस्टमार्टम के बाद गुत्थी सुलझेगी
हालांकि, जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मौत कैसे हुई है, ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. शराब के केस में उसे दो महीने पहले बंद किया गया था. मृतक सिमराहा थाना के लक्ष्मीपुर का रहने वाला था. उसका नाम बस्तुहस्ता बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details