मुजफ्फरपुर: पानापुर ओपी क्षेत्र के रघई घाट पुल के समीप अपाचे पर सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार को गोली मार दी. मृतक की पहचान जोगेंद्र राय उम्र लगभग 35 वर्ष पिता भिखारी राय ग्राम नारायणपुर थाना राजेपुर जिला पूर्वी चंपारण निवासी के रूप में हुई है .मृतक ईंट व्यवसायी था और अपने घर नारायणपुर से पटना जा रहा था.
मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने ईंट भट्टा कारोबारी को मारी गोली, मौत - मुजफ्फरपुर मेडिकल कालेज
मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार को गोली मार दी. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार ईंट भट्टा कारोबारी थे, जिनको अपराधियों ने अपना निशाना बनाया.
अपराधियों ने ईंट भट्टा कारोबारी को मारी गोली
मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के रघई घाट पुल के समीप बेखौफ अपराधियो ने ईंट भट्टा कारोबारी जोगेंद्र राय को गोली मार दी. मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार को गोली मार दी और फरार हो गए.
हमले के समय मृतक का पूरा परिवार गाड़ी में था मौजूद
स्थानीय लोगों ने बताया कि जोगेंद्र राय का पूरा परिवार हमले के वक्त गाड़ी में ही बैठा हुआ था. गोली लगने के बाद जोगेंद्र को परिजन कांटी पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पानापुर ओपी पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.