बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

MLC के रिश्तेदार की हत्या का मुख्य आरोपी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे - mlc

औरंगाबाद में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. एमएलसी सह भाजपा नेता राजन कुमार सिंह के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में यह मुख्य आरोपी था, जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.

नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2019, 9:31 PM IST

औरंगाबाद: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एमएलसी सह भाजपा नेता राजन कुमार सिंह के रिश्तेदार की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नक्सलियों का आतंक
गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में देव थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित सुदी बीघा गांव में सैकड़ों की संख्या में आए नक्सलियों ने विधान पार्षद राजा सिंह के घर पर धावा बोला था. नक्सलियों ने उनके चाचा नरेंद्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने बम से एक सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया था और कई वाहनों को भी आग के हवाले किया था.

नक्सलियों ने जमकर मचाया था उत्पात
भारी संख्या में आये नक्सली कमांडर प्रमोद मिश्रा और सोहन दा, संदीप यादव उर्फ विजय यादव, विनय यादव उर्फ कमल जी, अभिजीत यादव उर्फ बनवारी जी, नितेश जी उर्फ सूरज उर्फ इरफान ने तो पहले लूटपाट और जमकर तोड़फोड़ की फिर आगजनी और फायरिंग करते हुए चलते बने.

जानकारी देते एसडीपीओ

मामले में अबतक 7 गिरफ्तार
मामले में एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रदीप जी उर्फ पवन जी उर्फ़ प्रदीप कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रही थी. इसी क्रम में प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है जो टंडवा थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव का रहने वाला है. इस मामले में पहले भी 6 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details