बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar news

बिहार में कोरोना से अबतक 400 लोगों की जानें गईं है, वहीं दूसरी तरफ कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top news
top news

By

Published : Aug 8, 2020, 9:13 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • ECR के 5 रेलवे स्टेशन होंगे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर डेवलप

पूर्व मध्य रेल के राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, गया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन और सिंगरौली रेलवे स्टेशन को पहले चरण में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर डेवलप करने का निर्णय लिया गया है.

  • 'कोरोना और बाढ़ में फेल हुई बिहार सरकार'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार कोरोना और बाढ़ का डबल अटैक झेल रहा है. दोनों से लड़ने में बिहार सरकार विफल साबित हो रही है. इस संकट के दौर में सीएम नीतीश ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

  • चुनाव कराने को लेकर सियासी दलों के बीच खींचतान

राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि हम चुनाव में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लेकिन हमारे नेता तेजस्वी यादव की इच्छा यह है कि पहले कोरोना संकट से निपटा जाए. आम लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जाए और तब जाकर चुनाव हो.

  • 10 और 11 अगस्त को बंद रहेगा पटना हाईकोर्ट

राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. इसके साथ ही पटना हाइकोर्ट में दो दिनों के छुट्टी की घोषणा की गई है. 10 और 11 अगस्त को हाइकोर्ट में अवकाश रहेगा. जिसके बाद 12 अगस्त से कोर्ट के सभी काम फिर से शुरू हो जाएंगे.

  • बक्सर सेंट्रल जेल में 24 घंटे में 2 कैदियों की मौत

बक्सर सेंट्रल जेल में 24 घंटे के अंदर 2 कैदियों की मौत के बाद से जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. जेल के सुरक्षाकर्मी कैदी विष्णु शंकर पांडे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. जांच के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले ही मौत हो जाने की बात कह कर शव ले जाने की बात कही.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,992 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 400 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • सहरसा SP ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

सहरसा के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अर्द्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने तीन तस्करों को भी अपने हिरासत में लिया है. मामले की जानकारी एसपी राकेश कुमार ने दी.

  • 'जीतन राम मांझी को नए साथी की तलाश'

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. इन सब के बीच जीतन मांझी ने ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की है.

  • BCI ने देश भर में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के मांगे विवरण

सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी की ओर से देश भर में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के विवरण मांगे जाने के मामले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश भर के अधिवक्ता संघों के अध्यक्षों और सचिवों को पत्र लिखकर उक्त विवरण को मुहैया कराने को कहा है.

  • औरंगाबाद में ऑनर किलिंग

औरंगाबाद में शनिवार को ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव का है. जहां ऑनर किलिंग में युवक-युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details